-
Advertisement
#Corona के खौफ के बीच लाहुल-स्पीति में 31 मार्च तक पर्यटन गतिविधियों पर लगी रोक
केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पर्यटन गतिविधियों (Tourism Activities) पर अगले 31 मार्च 2021 तक रोक लगा दी गई है। स्पीति मुख्यालय काजा में होटल और होम स्टे अब 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे। यह फैसला डीसी और व्यापार मंडल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर की बैठक में लिया। वहीं, 16 से 18 नवंबर तक तीन दिन के लिए केलांग (Kelong) बाजार भी व्यापार मंडल ने बंद रखने का एलान किया है। हालांकि सिस्सू, कोकसर और गोंधला पंचायतों ने पहले ही पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा रखी है।
यह भी पढ़ें: Lahaul की सिस्सू पंचायत ने लगाई Tourism Activities पर रोक, जाने क्या हैं कारण
यह भी पढ़ें: #Himachal_Weather: लाहुल और किन्नौर की पहाड़ियों ने ओढ़ी सफेद चादर, केलांग की सड़कें बनी शीशा
स्पीति सिविल सोसायटी के अध्यक्ष टकपा ने बताया कि स्पीति में पर्यटन गतिविधियों पर रोक संबंधी फैसले की जानकारी स्पीति के हर गांव को भेजी गई है। फिलहाल सोसायटी ने काजा (Kaza) में सभी होटल और होम स्टे को 31 मार्च, 2021 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। टकपा ने बताया कि स्पीति में जिस तरह प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। यह चिंता का विषय है। कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ने के लिए ही पर्यटन गतिविधियों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है। बंद बारे जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि डीसी और व्यापार मंडल की बैठक में केलांग बाजार 16 से 18 नवंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। इस बीच राशन की दुकानें कुछ घंटों के लिए ही खुलेंगी।
सिस्सू के इन क्षेत्रों में पर्यटकों के जाने की है मनाही
लाहुल-स्पीति की सिस्सू पंचायत ने सिस्सू के नर्सरी और झील के किनारे सभी ढाबे, रेस्तरां और पर्यटन गतिविधियों पर 15 दिनों के लिए रोक लगाई हुई है। इसके साथ ही पंचायत ने किराना की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 10 से 11 और शाम चार से पांच बजे का समय निर्धारित किया है। इसी तरह से खांगसर महिला मंडल ने 8 नवंबर से 12 दिन तक सभी व्यापारिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel