- Advertisement -
कुल्लू। बिजली-पानी का कनेक्शन काटे जाने से नाराज पर्यटन कारोबारियों ने रविवार को विधायक महेश्वर सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक के साथ पूरे मामले पर चर्चा की। वहीं पर्यटन कारोबारियों ने कहा कि जब से कसोल, मणिकर्ण पंचायत में साडा लगाया गया है तब से लेकर पर्यटन कारोबारियों को टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से रजिट्रेशन करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटन व्यवसायियों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि इस आदेश पर पुन:विचार कर स्थानीय लोगों व पर्यटन कारोबारियों को राहत दी जाए और कुछ समय देकर सभी पर्यटन व्यवसायी अपने होटल, रेस्तरां के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकें। बैठक में पर्यटन कारोबारियों ने इस मामले में हाईकोर्ट में पुर्नविचार याचिका लगाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आगामी दिनों में हाईकोर्ट शिमला में पहुंच कर राहत की मांग करेंगे।
विधायक महेश्वर सिंह ने बताया कि मणिकर्ण व कसोल पंचायत को जब से लेकर साडा के तहत लिया, उसके बाद से लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों को आश्वासन भी दिया था, लेकिन कैबिनेट में इस मामले पर आने के बाद भी यह रह गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से इस बारे में लिखित रिपोर्ट तैयार करने की मांग की है। आने वाले समय में नई सरकार आएगी, उसके बाद सरकार से भी इस बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। सरकार ने होमस्टे योजना के तहत जब लोग रजिट्रेशन कर रहे थे उस दौरान साडा के तहत कई तरह की एनओसी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
होटल कारोबारियों की माने तो मणिकर्ण, कसोल पंचायत में साडा लगाने के बाद इस क्षेत्र के विकास के लिए साडा ने कोई योजना तैयार नहीं की और स्थानीय लोगों व पर्यटन कारोबारियों ने अपने स्तर पर पर्यटन विकसित करने के लिए प्रयास किए है, वहीं पर्यटन कारोबारियों ने बताया कि साड़ा के कारण किसी भी तरह की एनओसी के लिए जो प्रावधान रखा है उसके लिए किसी तरह की औपचारिकता करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- Advertisement -