-
Advertisement
हिमाचल में पर्यटकों की आमद शुरू, बढ़ेगी प्रदेश की आर्थिकी या कोरोना में होगा इजाफा
शिमला। कोरोना महामारी में मंदी की मार झेल रहा पर्यटन व्यवसाय धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। प्रदेश सरकार द्वारा दी गई ढील के बाद सैलानियों ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एंट्री करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक आंकड़ा काफी कम हैं लेकिन आने वाले समय में इसके बढ़ने के पूरे आसार हैं। जिसके चलते होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे पर भी रौनक लौटने लगी है। वहीं लोगों के मन में एक डर भी बना हुआ है कि हिमाचल में पर्यटकों के आने से हिमाचल की आर्थिकी में तो बढ़ोतरी होगी, लेकिन दूसरी तरफ कोरोना मामलों में भी बढ़ोतरी होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कालका-शिमला हेरिटेज रेल लाइन पर चली Exam Special Train, सिर्फ दो ही यात्री पहुंचे
शिमला-कुफ़री, कांगड़ा में आने लगे हैं सैलानी
रविवार को वीकेंड पर राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की आमद शुरू हो गई है। रविवार को राजधानी शिमला में पर्यटकों (Tourists) ने सुहावने मौसम का आनंद उठाया। शिमला के साथ नालदेहरा, कुफरी, कुल्लू और कांगडा में भी सैलानियों के पहुंचने की सूचना मिली है। टुरिज्म इडस्ट्री स्टैक होल्डर एसोसिएशन के अनुसार पड़ोसी राज्यों से सैलानी प्रदेश में पहुंचना शुरू हुए हैं। जोकि आने वाले समय में उनकी आमद बढ़ने की उम्मीद है। एसोसएशन के प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार राज्य सरकार 15 सितंबर को बार्डर खोलने पर फैसला ले सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर प्रदेश सरकार बार्डर को खोल देती है और अन्य शर्तों को समाप्त कर देती है तो प्रदेश में पर्यटकों की आमद में काफी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि होटल कारोबारी भी बार्डर खोलने व अन्य शर्तो को हटाने की मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे। ताकि प्रदेश में पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लौट सके।