-
Advertisement
बंदिशें हटीः हिमाचल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, सभी होटल पैक
हिमाचल सरकार ने कोरोना की बंदिशें क्या हटाई पर्यटक प्रदेश के पर्यटक स्थलों की ओर उमड़ पड़े। हाल यह है कि राजधानी शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, खज्जियार, चायल, कसौली, कुल्लू के सभी होटल पैक हैं। प्रदेश के पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलज़ार हो गए हैं। मैदानी क्षेत्रों में झुलसती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं।
कई जगह तो बाहर से आए पर्यटक कमरे तलाश रहे हैं लेकिन ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं। होटलों के अलावा होम स्टे और बेड एंड ब्रेक फास्ट इकाइयां भी पैक हैं।
ये भी पढ़ेः वन रक्षक भर्ती: विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन, आवेदन से रिजल्ट तक की पढ़ें डिटेल
धर्मशाला की बात करें तो यहां होटल्स में ऑनलाइन बुकिंग हो नहीं रही, ऑफलाइन भी कमरे मिल नहीं रहे। वीकेंड होने के कारण सभी होटलों में सौ फ़ीसदी बुकिंग हो चुकी है। मैक्लोडगंज तक पहुंचने में पर्यटकों को जाम की भयानक स्थिति से होकर गुजरना पड़ रहा। कोरोना काल में हिमाचल में सरकार की ओर से पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदियां लगा रखी थीं और जब कोविड की दूसरी लहर जैसे ही थमी और सरकार ने पाबंदियां हटाई तो अब टूरिस्ट का पहाड़ों की ओर उमड़ पड़े।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः HPSSC ने JOA IT पोस्ट कोड 817 की परीक्षा का रिजल्ट निकाला
अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होने से भी पर्यटकों की आमद बढ़ी है। हालांकि, पर्यटक सौ फीसदी क्षमता के साथ बसें चलाने की मांग उठा रहे हैं। शिमला के एतिहासिक रिज और मालरोड पर शनिवार को सैलानियों की खूब रौनक रही। हिमाचल में पर्य़टकों के आने से कोरोना काल में मंदी के दौर से गुजर रहे पर्यटन व्यवसाय को संजीवनी मिली है। फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा और उपाध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि वीकेंड पर 90 से 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होने से भी सैलानियों की आमद में इजाफा हुआ है। दिल्ली से शिमला के लिए एचआरटीसी की वोल्वो बसें पैक चल रही हैं।