- Advertisement -
कुफरी। हिल्स क्वीन शिमला में नए साल पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों की मनोकामना पूरी हुई। हिमाचल में मौसम ने करवट ली है। कई जिलों में चोटियों पर बर्फबारी हुई। पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने से सैलानियों की बर्फबारी का लुत्फ उठाने की हसरत पूरी हुई। शिमला जिला के नारकंडा, कुफरी, खड़ापत्थर आदि में बर्फबारी हुई।
मौसम की मेहरबानी से अब राजधानी शिमला में सैलानियों की आमद भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है। सोमवार सुबह से ही कुफरी में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया। पर्यटकों ने सुबह के समय ही बर्फ में अठखेलियां शुरू कर दीं। जहां एक ओर पर्यटकों के लिए यह एक नया अनुभव है, वहीं कुफरी की ताज़ा बर्फ पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए सफ़ेद सोना साबित हो रही है। मंदी की मार झेल रहे पर्यटक कारोबारियों ने भी हिमपात के बाद राहत की सांस ली है।
- Advertisement -