-
Advertisement
पर्यटन नगरी मनाली में पंजाब के पर्यटकों ने ग्रीन टैक्स को लेकर किया हंगामा, नारेबाजी भी की
मनाली। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में ग्रीन टैक्स को लेकर पंजाब के पर्यटकों ने जमकर हंगामा किया। रविवार दोपहर बाद कुल्लू.मनाली नेशनल हाईवे पर ग्रीन टैक्स बैरियर (Green Tax Barrier) पर पंजाब से बाइक पर आए पर्यटकों (Tourists) ने हंगामा कर दिया। इन पर्यटकों ने ग्रीन टैक्स देने से साफ मना कर दिया और वैरियर पर मौजूद कर्मचारियों से उलझ पड़े। देखते ही देखते सड़क पर सौ के लगभग बाइक सवार एकत्रित हो गए। इस दौरान पर्यटकों ने बाइकों को बीच सड़क खड़ा कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से एसडीएम मनाली (SDM Manali) डॉ. सुरेंद्र ठाकुर पुलिस टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचे और पर्यटकों को समझाया। करीब आधा घंटे तक यहां माहौल तनावपूर्ण रहा। एसडीएम के समझाने के बाद पर्यटक सड़क से हटे।
कुल्लू.मनाली नेशनल हाईवे पर ग्रीन टैक्स बैरियर पर किया हंगामा
इससे पहले ‘वाहे गुरु जी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फतेह’ के नारे लगा कर पंजाब के इन पर्यटकों (Tourists) ने माहौल को तनावपूर्ण कर दिया। हालात बिगड़ते देख कर्मियों ने एसडीएम मनाली सहित पुलिस से संपर्क किया। एसडीएम सहित पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया।
पुलिस ने पर्यटकों को समझाया कि यह राशि ग्रीन टैक्स में परिभाषित है, जिसे पर्यटकों की सुविधा के लिए ही खर्च किया जाता हैं। पुलिस की कोशिश पर माहौल शांत हुआ। इस बीच दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। वहीं एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पंजाब के पर्यटक ग्रीन टैक्स नहीं दे रहे थे तथा हो हल्ला भी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस जवान मौके पर भेजे और हालात पर काबू पाया। बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन जैसे स्कूटर और बाइक से 100 रुपए, कार से 200, सूमो जैसे वाहनों से 300 जबकि बसों सहित बड़े वाहनों से 500 रुपए ग्रीन टैक्स लिया जाता है।