- Advertisement -
मंडी। अपनी ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते आपने सुना होगा, लेकिन मंडी (Mandi) में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) के हेड कांस्टेबल को ऐसे कार्य के लिए सम्मानित किया, जोकि शायद उनकी ड्यूटी के हटकर था। वहीं, पुलिस कर्मी ने सामुदायिक पुलिस योजना को सही ढंग से चरितार्थ किया है। यह सम्मान हेड कांस्टेबल को सारी उम्र याद रहेगा। साथ ही दूसरे पुलिस कर्मियों के लिए एक प्रेरणादायक काम होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं मंडी जिला की पंडोह पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल हेम राज (Head Constable Hemraj) की। बीती 26 जनवरी की रात को हेम राज ने जिन पर्यटकों की मदद की थी, उन्होंने आज एसपी मंडी को थैंक्स लेटर (Thanks Letter) भेजकर हेम राज द्वारा की गई मदद से अवगत करवाया, तो एसपी मंडी (SP Mandi) ने भी तुरंत प्रभाव से अपने होनहार कर्मी को प्रशंसा पत्र देने में देर नहीं लगाई।
बात 26 जनवरी की मध्यरात्रि की है। दिल्ली (Delhi) निवासी एक परिवार की गाड़ी का टायर मनाली से लौटते वक्त पंडोह के पास पंक्चर हो गया था। स्टेपनी भी पंक्चर थी, ऐसे में गाड़ी खड़ी हो गई और छोटे बच्चों सहित परिवार के लोग एक तरह से मुसीबत में फंस गए। व्यक्ति अपनी गाड़ी का टायर खोलकर पंडोह बाजार की गलियों में घूमता रहा, लेकिन कोई दुकान खुली नहीं मिली। ऐसे में पुलिस चौकी के नंबर पर फोन करके मदद मांगी। ड्यूटी पर तैनात हेम राज ने आधी रात को तीन पीपल के पास टायर पंक्चर लगाने वाले अर्जुन नामक व्यक्ति से संपर्क कर पंक्चर लगाने का निवेदन किया। अर्जुन ने पुलिस कर्मी की बात को स्वीकारते हुए आधी रात को पंक्चर लगाकर टायर ठीक करके दे दिया। दिल्ली निवासी इस व्यक्ति ने दोबारा पुलिस चौकी के नंबर पर फोन करके हेम राज को धन्यवाद कहा और वहां से चला गया। आज इस व्यक्ति ने एसपी मंडी को ईमेल (E-Mail) के माध्यम से थैंक्स लेटर भेजा। इसके बाद एसपी मंडी ने अपने इस होनहार कर्मी को प्रशंसा पत्र और नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। एसपी मंडी शालिनि अग्निहोत्री ने बताया कि हेमराज जैसे अन्य पुलिस कर्मी सामुदायिक पुलिस योजना को सही ढंग से चरितार्थ कर रहे हैं।
- Advertisement -