- Advertisement -
कुल्लू। विश्व प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के बाद जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। हर रोज अटल टनल रोगतांग से होकर बाहरी राज्यों से सैकड़ों पर्यटक लाहुल स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। हिंदू और बौद्ध संस्कृति के प्रतीक त्रिलोकी नाथ मंदिर (Trilokinath Temple) में हर रोज आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए घंटों लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दूर-दूर से यहां पहुंच रहे श्रद्धालु (Devotee) भगवान शंकर की शिवलिंग और महात्मा बुद्ध की मूर्ति के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। हालांकि लाहुल स्पीति में कई जगह पर सड़कें तंग होने से घंटों जाम लग रहा है।
वहीं लाहुल में पहुंच रहे सैंकड़ों पर्यटक यहां कई जगहों पर गंदगी भी फैला रहे हैं। जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। लाहुल स्पीति के स्थानीय निवासी अशोक रंजीत रामलाल सचिन सुरेश मंगल सुरजीत ने बताया कि लाहुल स्पीति में अटल टनल (Atal Tunnel) खुलने के बाद पर्यटक बड़ी संख्या में यहां घूमने के लिए आ रहे हैं, लेकिन जगह जगह पर पर्यटक खुले में गंदगी भी फैला रहे हैं जिससे कई स्थानों पर काफी कूड़ा कचरा इकट्ठा हो रहा है। गंदगी से जहां पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। वहीं नदी नालों में भी गंदगी फैल रही है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि खुले में कहीं पर भी गंदगी ना फैलाएं जिससे पर्यावरण के साथ-साथ नदी नालों का जल भी साफ रहे और सुंदर वादियों के लिए जाना जाने वाले लाहुल की सुंदरता को बचाया जा सके।
- Advertisement -