- Advertisement -
मनाली। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच पर्यटक स्थल मनाली से बर्फ देखने के लिए सोलंगनाला की ओर गए पर्यटक फंस गए, जिनको मंगलवार देर रात रेस्क्यू कर मनाली लाया गया। सोलंगनाला में मंगलवार शाम चार बजे के बाद बर्फबारी शुरु हुई । इस दौरान यहां पहुंचे डेढ़ हजार पर्यटकों के वाहन वहां पर फंस गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस हरकत में आई और डीएसपी संजीव व एसएचओ मनाली संदीप के नेतृत्व में पर्यटकों को रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। बर्फबारी के बीच इन पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में दिक्कत पेश आई। देर रात तक अधिकतर पर्यटक मनाली पहुंचाए गए। हालांकि, दो सौ से अधिक पर्यटक वाहन सोलंगनाला से पलचान के बीच फंसे रहे, ऐसे में वाहनों में सवार पर्यटकों को वाहनों में ही बैठकर रात बिताई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और अब पर्यटक सुरक्षित मनाली लौट आए हैं।
- Advertisement -