-
Advertisement

नए साल पर कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर इस अंदाज में हुआ पर्यटकों का स्वागत, पढ़ें खबर
Last Updated on January 1, 2020 by Deepak
सोलन। कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर नव वर्ष के आगमन पर यहां पहुंचे पर्यटकों का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया गया। जहां एक और पर्यटकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। वहीं, पारंपरिक तिलक व मिठाई बांट कर और पुष्प देकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान पर्यटक भी हिमाचली रंग में रंगे दिखे। उन्होंने जमकर हिमाचली नाटियों पर नृत्य किया और नए साल की शुरूआत की।
यह भी पढ़ें: नव वर्ष के पहले दिन एचपीयू में 305 पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
रेलवे स्टेशन कंडाघाट के अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि पर्यटकों के नववर्ष को खास बनाने के लिए इस बार रेलवे विभाग और नेहरू युवा केंद्र ने पर्यटकों का स्वागत पारंपरिक तौर तरीकों से करने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। जिसे देख पर्यटक काफी खुश दिखाई दिए। वहीं रेलगाड़ी से सफर कर पर्यटकों ने बताया कि इस तरह का नववर्ष उन्होंने पहली बार देखा है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से उनका स्वागत किया गया इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि टॉय ट्रेन ने उनके नववर्ष को ओर भी यादगार बना दिया। इस सफर में उन्होंने हिमाचल के मनोरम दृश्यों को करीब से देखा।