-
Advertisement
#Corona महामारी के बीच कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर इस दिन से दौड़ेगी Toy Train
शिमला। हिमाचल में पर्यटकों की पहली पसंद बन चुके कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक (Kalka- Shimla Heritage Railway track) पर एक बार फिर टॉय ट्रेन (Toy Train) की छुक छुक की आवाज सुनाई देगी। अंबाला रेल मंडल ने 15 अक्टूबर से इस ट्रैक पर हिमालयन क्वीन के संचालन तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीआरएम अंबाला ने इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि, रेल मुख्यालय से अंतिम मंजूरी मिलना अभी बाकी है। बता दें कि कोरोना (Corona) महामारी के चलते इस ट्रैक पर पिछले 7 माह से ट्रेन संचालन बंद है। हिमाचल के बॉर्डर खुलने के बाद भारी संख्या में सैलानी शिमला आ रहे हैं। ऐसे में सैलानियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे हिमालयन क्वीन गाड़ी चलाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें: Kalka-Shimla आने वाली ट्रेनों में ऑनलाइन बुकिंग जोरो पर, Passenger First Class पूरी तरह बुक
रेलवे बोर्ड ने 15 अक्टूबर से कालका-दिल्ली शताब्दी चलाने का फैसला लिया है। नई दिल्ली से ट्रेन सुबह 7:40 बजे चलेगी, जो 11:45 बजे कालका पहुंचेगी। कालका से शिमला के लिए दोपहर 12:10 बजे हिमालयन क्वीन (Himalayan Queen) के संचालन की योजना है। ट्रेन संख्या 52455 शाम 5:30 बजे शिमला पहुंचेगी। शिमला से ट्रेन के कालका रवाना होने का समय अगले दिन सुबह 10:40 निर्धारित है। यह ट्रेन शाम 4:10 बजे कालका पहुंचेगी। एसओपी के तहत ट्रेन को रिजर्वेशन के साथ चलाया जाएगा। ट्रेन की रवानगी से 2 घंटे पहले यात्रियों को स्टेशन पहुंचना होगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel