- Advertisement -
Tractor Accident Fatehpur: फतेहपुर। थाना फतेहपुर के तहत खटियाड़ पंचायत के ललवाणा को जाने वाले लिंक रोड पर इंटों से भरा एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक उसके नीचे फंस गया है। चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने में तीन घंटे का समय लग गया।
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस सहित फायर ब्रिगेड ज्वाली की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी थी। जिन्होंने जेसीबी की सहायता से कड़ी मशक्त के बाद चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने में सफलता हाथ लगी। जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक भरमाड़ से इंटे लेकर जा रहा था और ललवाणा संपर्क मार्ग पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रैक्टर के पलटने से चालक उसमें फंस गया। बताया जा रहा है कि चालक की टांग ट्रैक्टर के नीचे फंसी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चालक को निकालने का कार्य आरंभ कर दिया। ऐसे तीन घंटे के बाद चालक को जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया।
- Advertisement -