- Advertisement -
हमीरपुर। खेतों में गेहूं की बिजाई करते समय एक हादसे में ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) की मौत हो गई। चालक अचानक ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला के उपमंडल नादौन के गांव बल्ह पटियाल में पेश आया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार (40) पुत्र रोशन लाल गांव बल्ह पटियाल अपने खेतों में गेहूं की बिजाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजाई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। अजय कुमार ने ट्रैक्टर से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गई। पुलिस ने घटना जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
- Advertisement -