- Advertisement -
शेयरिंग इज केयरिंग या फिर मिल बांट कर खाने से प्यार बढ़ता है यह सब बातें तो आपने बहुत सुनी होंगी लेकिन बहुत से लोग सच में ऐसा करते हैं इस बात का यकीन आपको तब होगा जब आप अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एक महिला Tracy Towell की इस क्यूट हरकत के बारे में जानेंगे। Tracy Towell ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर किया है। फोटों में दिख रहा है एक बर्गर, जिसको उन्होंने थोड़ा सा खाया है। ये उनके पति का लंच है। इस पोस्ट को काफी लोगों ने पसंद किया।
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि उनकी शादी को 41 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन वो जब भी अपने पति के लिए लंच पैक करती हैं तो हमेशा उसमें से एक बाइट खा लेती हैं। उनका कहना है कि पहले तो वो अपने पति के साथ उनके ऑफिस जाकर ही लंच करती थी। एक बार उनके पति ने कहा कि जब लंच उसके साथ शेयर करो, जिससे आप प्यार करते हो तो उसका स्वाद बढ़ जाता है। इसके बाद उन्होंने अपने पति के लंच में सैंडविच पैक किया और उसकी एक बाइट खा ली। जब Tracy Towell के पति घर आए तो उन्होंने बताया कि किसी ने उनके लंच में से बाइट खा ली थी। तो फिर ट्रेसी ने बताया कि वो बाइट उन्होंने खाई थी। क्योंकि वो उनके साथ लंच नहीं कर पाई, लेकिन ऐसे तो खा सकती हैं ना।
ट्रेसी के इस प्यार भरी पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। और इस पोस्ट के लिए लोगों ने उन्हें बड़े प्यार भरे मैसेज भी किए हैं। कभी-कभी प्यार जताने के लिए की ऐसी हरकतें आपके रिश्तों को और ज्यादा खुबसूरत बना देती हैं। यह तो रही अमेरिका के टेक्सास की ट्रेसी की बात क्या आपने कभी अपने किसी प्यार करने वाले से अपना खाना शेयर किया है।
- Advertisement -