- Advertisement -
रामपुर बुशहर। मजदूरों की समस्याओं को अनदेखा करने को लेकर मजदूर यूनियन ने अस्पताल प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को महात्मा गांधी मेडिकल सर्विस ठेका मजदूर यूनियन संबंधित सीटू के बैनर तले अस्पताल के मुख्य गेट पर लंच टाइम में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष सुनामनी व सीटू शिमला जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन व ठेकेदार अस्पताल में कार्य कर रहे ठेका मजदूरों पर लगने वाले श्रम कानूनों की खुली धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके बारे में कई बार प्रबंधन को अवगत करवाया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यूनियन के नेताओं ने आरोप लगया है कि अस्पताल प्रशासन, ठेकेदार व यूनियन के मध्य श्रम अधिकारी रामपुर के समक्ष 11 अगस्त 2013 को कुछ समझौते हुए थे। इसमें सभी पक्षों ने माना था कि श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू किया जाएगा, लेकिन प्रबंधन व ठेकेदार ने अभी तक समझौते की किसी भी शर्त को लागू नहीं किया है। अस्पताल में कार्य कर रहे मजदूरों को ईपीएफ व ईएसआई का कोई रिकॉर्ड बार-बार मांगने पर भी अभी तक मजदूरों को नहीं दिया गया है। यूनियन ने मांग की है कि यदि यूनियन द्वारा मजदूरों की उठाई गई समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन व ठेकेदार की होगी।
- Advertisement -