- Advertisement -
नई दिल्ली। ब्राज़ील (Brazil) में तकरीबन 10 फीट लंबे हरे ऐनाकोंडा (Anaconda) का सड़क पार करते (crossing the road) और उसकी वजह से ट्रैफिक प्रभावित (Traffic halted) होने का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। इसमें सांप को सड़क पार करने के लिए कुछ लोग अपनी कार से उतरकर अन्य गाड़ियों को रोकते देखे जा रहे हैं। एक जीवविज्ञानी के अनुसार, ऐनाकोंडा भोजन की तलाश में भटक रहा था। कुछ लोग तो उसका वीडियो बनाने लगे। एनाकोंडा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सड़क पार कर रहा एनाकांडा लगभग 30 किलो वजन और तीन मीटर लंबाई का बताया जा रहा है। कई बार ऐसे सांप खाने की तलाश में जंगल से शहरी इलाकों में आ जाते हैं। यहां वे कुत्ते, बिल्लियों का खाकर जीवित रहते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर गाड़ियां तेज गति से गुजर रही हैं। तभी कुछ लोगों की नजर एक सांप पर पड़ जाती है और लोग अपनी-अपनी गाड़ी रोककर सांप को सड़क पार करने देते हैं। ये घटना सोमवार 22 अप्रैल को ब्राजील के इंटरनैशनल हाइवे BR-364 पर घटी। अचानक से कार चालकों को हाइवे पर सांप सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया।
- Advertisement -