Weekend पर राजधानी में 10 KM लंबा जाम
Update: Saturday, January 27, 2018 @ 9:13 PM
शिमला।अभी हाल ही में राजधानी में हुई बर्फबारी के बाद यहां जाम की समस्या आम हो गई है। जाम की स्थिति इतनी बिकराल रूप धारण कर रही है कि गाड़ियों का लंबा जाम लग रहा है। वीकेंड पर है कि यह जाम 10 किलोमीटर तक लंबा पहुंच गया। हैरानी तो इस बात की है कि इस जाम में जहां पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की गाड़ियां फंसी रहीं, वहीं आईजीएमसी शिमला जा रही एक एंबुलेंस भी जाम से जूझती रही। बताया जा रहा है कि ढली से लेकर फागू तक करीब 10 किलोमीटर तक दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई थीं।