-
Advertisement
मंडी-कुल्लू हाईवे का दशहरे से पहले बहाल होना मुश्किल, डिजाइन बदला
मंडी। मंडी से कुल्लू तक नेशनल हाईवे (Mandi Kullu High Way) और निर्माणाधीन फोरलेन को दशहरे से पहले बहाल करना अब बहुत मुश्किल लग रहा है। पंडोह डैम (Pandoh Dam) के पास जहां हाईवे धंसा है, वहां पर इसे बहाल करना एनएचएआई (NHAI) के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पांच दिन पहले यहां जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें (Big Cracks) पड़ गई थीं और निर्माणाधीन रोप-वे को भी खतरा उत्पन्न हो गया था। इसके बाद डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने मौके पर जाकर एनएचएआई और रोप-वे बनाने वाली कंपनी को इसे बचाने का रास्ता सुझाने के निर्देश दिए थे। अब एनएचएआई के निर्देशों पर सड़क मरम्मत के कार्य में कुछ बदलाव किया गया है।
सड़क बहाली के लिए पिछले 5 दिन से चले हुए काम को भी गुरुवार को फिर शुरू कर दिया गया है। इन्हीं सब वजहों से इस कार्य में देरी हो रही है और एनएचएआई ने जो लक्ष्य तय किया है, वह पूरा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इससे पहले इस रास्ते को दशहरे से पहले बहाल करने की बात कही गई थी।
हम जुटे हुए हैं: NHAI
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि पंडोह डैम के पास पांच दिन बाद हाईवे की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां जमीन पर पड़ रही दरारों को देखने के लिए रोप-वे कंपनी और एनआईटी (NIT) की एक टीम आई थी। सभी के आपसी विमर्श के बाद डिजाइन में बदलाव (Design Changed) किया गया है। लेकिन जिस तरह से काम बार-बार बाधित हो रहा है, उसको देखकर लग रहा है कि दशहरे से पहले हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं। फिर भी हम पूरी तरह से दिन-रात काम में जुटे हैं।
यह भी पढ़े:अपनों के अंतिम दर्शन अब नहीं होंगे, मंडी में बंद किया गया सर्च ऑपरेशन