-
Advertisement
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर जल्द खुलेगा यातायात-पर्यटक थाना
मंडी। किरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Four Lane) पर तीन नए यातायात-पर्यटक पुलिस थानों (Traffic Tourist Police Station) को खोलने की कवायद शुरू हो गई है। गुरुवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की कार्यकारी डीजीपी एवं एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी (Acting DGP Satwant Atwal Trivedi) ने मंडी जिले का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीजीपी अटवाल ने मंडी जिले (Mandi District) में स्थापित होने वाले एकमात्र यातायात-पर्यटक पुलिस थाने के लिए बल्ह घाटी के बैहना गांव में प्रस्तावित भूमि का दौरा किया।
हिमाचल सरकार ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर 3 नए यातायात-पर्यटक पुलिस थाने स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये थाने बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिले में खोले जा रहे हैं। कीरतपुर से मनाली तक लगभग 191 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का लगभग 182 किलोमीटर भाग प्रदेश के तीन जिलों बिलासपुर, मंडी तथा कुल्लू से होकर गुजरेगा। इन पुलिस थानों में स्थापित कंट्रोल रूम से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कंट्रोल द्वारा संचालित किया जाएगा। यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर यह फैसला लिया गया है।
ट्रैफिक शुरू होने से पहले ही खुल जाएंगे थाने
पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि फोरलेन पर ट्रैफिक शुरू होने से पहले ही जिले के तहत पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। इस पुलिस थाना के तहत फोरलेन पर सफर करने वाले पर्यटकों और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कार्य किया जाएगा। सौम्या सांबशिवन ने कहा कि फोरलेन पर सफर करने वाले लोगों को एनएचएआई द्वारा विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड्स लगाकर सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक किया गया है।
यह भी पढ़े:देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़, मंडी -कैहनवाल सड़क पर हुआ भारी भूस्खलन