- Advertisement -
मनाली। हिमाचल के कुल्लू जिला में बनी अटल टनल रोहतांग देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 3 अक्तूबर, 2020 को टनल के उद्घाटन के बाद से ही भारी संख्या में सैलानी और स्थानीय लोग यहां पर एकत्रित हो रहे हैं। परिणामस्वरूप वाहनों की आवाजाही बढ़ने से यहां जाम की स्थिति बन रही है। इसके साथ ही ओवरस्पीडिंग तथा अनावश्यक रूप से टनल के भीतर वाहनों के ठहराव इत्यादि के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीसी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा ने अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आदेश पारित किए हैं।
- Advertisement -