-
Advertisement
बंजार में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार; टीचर समेत 2 की मौत
तुलसी बाबा/कुल्लू। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) पेश आया है। हादसे में एक कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे दो लोगों की मौत (Death) हो गई है। मंगलवार सुबह जब लोग यहां से गुजरे तब उन्होंने बंजार पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया। हादसे में मरने वालों में एक टीचर (Teacher) था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दुर्घटना की जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, यह सड़क दुर्घटना (Road Accident) बीती रात के समय बंजार के जीभी गाड़ा गुशेनी सड़क मार्ग में स्थित बाहु मोड़ के पास घटित हुई। मंगलवार सुबह लोगों ने सड़क दुर्घटना के बारे में बंजार पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही बंजार पुलिस की टीम (Police Team) मौके पर पहुंची और उन्होंने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। सड़क हादसे में मारे गए लोगों की पहचान भाषा अध्यापक टेकचंद निवासी मोहिनी और गेवे राम के रूप में हुई है। SP साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा सड़क दुर्घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।