-
Advertisement

ऊना में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने रौंद दिया राहगीर
Accident in Una:ऊना के निकटवर्ती बरनोह गांव में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को रौंद दिया। इस हादसे में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राम पाल पुत्र रत्न चंद, निवासी लोअर कोटला कलां के रूप में हुई है।
राहगीरों ने सड़क किनारे शव देखा
जानकारी के मुताबिक हादसे का पता आज सुबह चला। राहगीरों ने सड़क किनारे एक शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ऊना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस को अज्ञात वाहन के टूटे हुए पार्ट्स, साथ ही एक थैला, चप्पलें और कपड़े भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान की। एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
सुनैना जसवाल