- Advertisement -
नई दिल्ली। हैदराबाद (Hyderabad) में शुक्रवार को लिफ्ट (Lift) व दरवाज़े के बीच फंसकर कुचलने से 9 वर्षीय लस्या की मौत (Died) हो गई। दरअसल, लिफ्ट में चढ़ते वक्त गलती से लस्या का पैर लिफ्ट व दरवाज़े के बीच फंस गया। बकौल पुलिस, इससे पहले कि लस्या पैर निकालती, तीसरे फ्लोर पर किसी ने बटन दबा दिया और उसके शरीर का कुछ हिस्सा कुचल गया। पुलिस ने बताया कि बच्चा लसया यादव दोपहर करीब 12.30 बजे हस्तिनापुर नॉर्थ एक्स्टेंशन में बने अपने घर से तीसरी मंजिल से लिफ्ट ले रही थी।
तभी उसका पैर दरवाजे और लिफ्ट के बीच मौजूद गैप में फंस गया। बच्ची अपना पैर वहां से निकाल पाती कि इससे पहले किसी ने लिफ्ट का बटन दबा दिया और लिफ्ट चल पड़ी। इस दौरान जहां लिफ्ट खड़ी थी वहां की ग्रिल खुली हई थी। जिसका परिणाम यह हुआ कि बच्ची लसया का शरीर लिफ्ट में कुचल गया। उनका परिवार अभी यहां नया मकान खरीदकर शिफ्ट हुआ था। बच्ची के पिता चंद्रशेखर और लिफ्ट मैंटिनेंस के लोगों ने दों घंटे की जद्दोजहद के बाद किसी तरह बच्ची के शरीर को लिफ्ट से बाहर निकाला। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, किन्तु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
- Advertisement -