- Advertisement -
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में ट्रेन की 8 बोगियां पटरी से उतर जाने के कारण 22 लोगों के घायल होने का समाचार है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर है कि जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी। यह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच गेट न. 420 पर हुई। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन महोबा स्टेशन से चलने के 10 किलोमीटर के बाद ही पटरी से उतर गई, जिसमें 22 लोग घायल हुए हैं। ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस हादसे के बाद बांदा-झांसी रेल लाइन बंद हो गई है। झांसी से होकर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस रेल दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। महोबा के डीएम, डीआरएम झांसी और जीएम घटनास्थल पहुंच चुके हैं। बहरहाल सभी घायलों को 21 एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचा दिया गया है और राहत व बचाव कार्य जारी है।
- Advertisement -