- Advertisement -
फतेहपुर। पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर राजा का तालाब के समीप डक पंचायत में कोटा वाली माता मार्ग पर स्थित ओपन रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से एक वैन टकरा गई। हालांकि एक बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन ट्रेन के पायदान पर खड़े दो यात्री जख्मी हो गए हैं। घायलों को नूरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इसमें एक की टांग पर चोट आई है। वहीं वैन का पिछला हिस्सा ही ट्रेन से टकराने के चलते चालक बाल-बाल बच गया है। चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही रैहन पुलिस चैकी से टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इसके बाद मामला अगामी कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया।
इस हादसे के बाद डक में ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग उठने शुरू हो गई है। पूर्व सांसद राजन सुशांत ने यहां ओवरब्रिज के लिए राशि स्वीकृत की थी, लेकिन विभागीय औपचारिकताओं के चलते राशि लैप्स हो गई थी।
बता दें कि ओपन रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसे हादसे पहले भी हुए हैं। कुछ माह पहले पालमपुर के राजपुर के पास बदेहड़ गांव को जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर भी ऐसी ही हादसा हुआ था। एक जेसीबी ट्रेन की चपेट में आई थी। उस समय ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बची थी।
- Advertisement -