- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर यात्रियों को शुक्रवार को फिर परेशानी का सामना करना पड़ा। कालका (Kalka) से अलसुबह करीब 4 बजे शिमला के लिए चली पैसेंजर ट्रेन का इंजन शनवारा और धर्मपुर के बीच में अचानक खराब हो गया जिस कारण ट्रेन बीच में ही रुक गई। ट्रेन के चालक ने मामले की सूचना तुरंत विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद कालका से दूसरा इंजन (Engine) भेजा गया और ट्रेन आगे बढ़ सकी। इस प्रक्रिया में करीब एक घंटे का समय लग गया और यात्रियों को मजबूरी में ट्रेन में ही रहना पड़ा। इसके बाद कालका से शिमला के लिए आने वाली करीब तीन रेलगाड़ियां लगभग 20-20 मिनट लेट हो गई हैं।
गौर हो कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक (Kalka-Shimla Railway Track) पर कभी मलबा गिरने के कारण तो कभी रेल इंजन खराब होने के कारण बार-बार ट्रेनों को रोकना पड़ता है जिसके कारण इसमें सफर करने वाले यात्री परेशान होते हैं। दूसरे राज्यों से आए पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के बीच चलने वाली रेल के माध्यम से ही शिमला पहुंचने की इच्छा रखते हैं, लेकिन बीच-बीच में इस प्रकार की घटनाएं होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- Advertisement -