- Advertisement -
नाहन। डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने मंगलवार को कक्षाओं का बहिष्कार किया। प्रशिक्षुओं ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर कई सवाल उठाए हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निरीक्षण से ठीक पहले मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों ने हाथों में काले रिबन बांधकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि हॉस्टल व अस्पताल में वाटर फिल्टर की व्यवस्था नहीं है। साथ ही मूलभूत ढांचे की भी भारी कमी है।
हड़ताल कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टरों का कहना है कि अब तक डाइट प्रणाली को लागू नहीं किया जा रहा है। जबकि मेस में डाइट प्रणाली होनी चाहिए। मेडिकल स्टूडेंट्स ने अलग से शौचालय की व्यवस्था न किए जाने का भी आरोप लगाया है। स्टूडेंट्स का यह भी कहना है कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं न होने की वजह से पढ़ाई में दिक्कत आ रही हैं।
आरोप यह भी है कि एमसीआई के मापदंडों के मुताबिक कॉलेज में 50 बेडेड अतिरिक्त अस्पताल होना चाहिए, लेकिन इसे आयुर्वेदिक अस्पताल में दिखाने की कोशिश हो रही है। हालांकि, कॉलेज के एक प्रोफेसर ने छात्रों को कक्षाओं में चलने का आग्रह भी किया, मगर मौके की नजाकत भांपते हुए महिला प्रोफेसर भी नौ दो ग्यारह हो गई। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. जयश्री शर्मा ने अब तक हड़ताली छात्रों से बात करने की कोशिश नहीं की है। यह अलग बात है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी कई मर्तबा मेडिकल कॉलेज प्रशासन विवादों में आ चुका है।
- Advertisement -