- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल मार्ग (Kalka-Shimla Railway Track) पर आज फिर ट्रेनों (Trains) के पहिए रुक गए हैं। सोलन (Solan) के सनवारा व जाबली गेट के बीच में मलबा गिर जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है।
दोपहर करीब 2 बजे रेलवे ट्रैक (Track) पर मलबा गिर जाने के कारण शिमला से कालका की ओर जा रही हिमालयन क्वीन रेलगाड़ी के चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी। मलबा गिरने की जानकारी चालक ने विभाग को दी, जिसके बाद मौके के लिए रेलवे विभाग की टीमें रवाना हो गई हैं।
ट्रैक (Track) बाधित होने की सूचना मिलने के बाद कालका से शिमला ओर शिमला से कालका आने-जाने वाली ट्रेनों (Trains) को फिलहाल विभिन्न स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है। एक अन्य ट्रेन को धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। इस बरसात में बार-बार रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
बता दें कि गुरुवार को भी इस ट्रैक (Track) पर मलबा गिरने के कारण यह मार्ग करीब 6 घंटे तक बंद रहा था। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मलबा हटाने के लिए मौके पर पहुंच गई है। मलबा हटाकर ट्रैक (Track) क्लेयर किया जाएगा। इसमें करीब दो घंटे का वक्त लग सकता है।
- Advertisement -