- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग (IPH department) में एसडीओ रैंक के तीन अधिकारियों (three officials) के ट्रांसफर (Transfer) ऑर्डर जारी किए हैं। वहीं आइएएस अधिकारी महेंद्र पाल गुज्जर को नागालैंड से हिमाचल कैडर (Himachal cadre) दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओ प्रदीप कुमार को उपमंडल टिहरा से हमीरपुर मंडल के तहत ऊहल उपमंडल में लगाया गया है। वहां कार्यरत कमलेश कुमार को आइपीएच सर्कल हमीरपुर और जितेश कुमार को ईएनसी कार्यालय शिमला से तबदील कर मुख्य अभियंता कार्यालय धर्मशाला जोन में तैनात किया गया है।
वहीं आइएएस अधिकारी महेंद्र पाल गुज्जर (Mahendra Pal Gujjar) को प्रदेश सरकार ने उपायुक्त कुल्लू के साथ सहायक उपायुक्त प्रशिक्षण लगाया है। इसके साथ ही वह निदेशक के तौर पर हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) शिमला के साथ जुड़े रहेंगे। बता दें कि इससे पहले प्रदेश में आइएएस का कैडर 122 था। जिसके बाद अब एक और आइएएस शामिल होने से यह संख्या 123 हो गई है। वहीं प्रदेश के करीब 30 आइएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
- Advertisement -