- Advertisement -
transfer : शिमला। हिमाचल पुलिस में एनजीओ ग्रेड-1 के 14 मझोले अफसरों को इधर से उधर किया गया है। विभाग द्वारा 3 इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर व 6 एएसआई के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इंस्पेक्टर गुरुबचन सिंह अंडर ट्रांसफर कांगड़ा विजिलेंस को मंडी जिला में तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को फर्स्ट बटालियन जुन्गा से पुलिस जिला बद्दी व इंस्पेक्टर कमल चंद को पुलिस जिला बद्दी से फर्स्ट बटालियन जुन्गा भेजा गया है। इसी तरह सब इंस्पेक्टर में निर्मल सिंह को किन्नौर से कुल्लू, यशवंत सिंह का किन्नौर को किया गया तबादला रद्द किया गया है।
हरनाम सिंह को सेकेंड आईआरबी चंबा से पदोन्नति के बाद फर्स्ट बटालियन जुन्गा भेजा गया है। हंसराज को सोलन से सिरमौर व ब्रह्मदास को फोर्थ बटालियन कुल्लू से ऑन प्रमोशन चतुर्थ आईआरबीएन में तैनात किया गया है। उधर, एएसआई पवन कुमार को चंबा से हमीरपुर रामलाल को शिमला से छठी आईआरबी, मनोहर लाल को मंडी से ऊना, नरेश कुमार को मंडी से पांचवी आईआरबी, चेतराम अंडर ट्रांसफर सीआईडी से पांचवी आईआरबी को अब शिमला जिला में तैनाती दी गई है।इसी तरह एएसआई मोहन सिंह जिन्हें कुल्लू से कांगड़ा के लिए तबदील किया था अब विभाग द्वारा उन्हें तृतीय आईआरबी में तैनाती दी गई है।
- Advertisement -