- Advertisement -
नाहन। बंजार बस हादसे (Banjar Bus Accident) से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार (State Government) के निर्देशों के बाद परिवहन विभाग (Transport Department) ने भी सख्त रवैया अपना लिया है। सिरमौर (Sirmaur) जिला में परिवहन विभाग ने ऐसे करीब 48 रूट चयनित किए हैं, जहां पर ओवरलोडिंग (Overloading) होती है। साथ ही 15 नए रूट भी ऐसे चयनित किए हैं, जहां पर बस चलाने के परमिट (Bus Permit) दिए जा सकते हैं।
दरअसल परिवहन विभाग ने बसों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए निजी बस मालिकों (Private Bus Owner) को सख्त निर्देश जारी किए हैं। वहीं विभाग लगातार सड़कों पर उतर कार्रवाई भी कर रहा है। साथ ही सरकारी व प्राइवेट बसों के चालकों व परिचालकों को इस दिशा में जागरूक भी किया जा रहा है।
एआरटीओ सोना चौहान का मानना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में ओवरलोडिंग घातक साबित होती है, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। उन्होंने सवारियां से भी अनुरोध किया है कि वह छतों पर सफर न करें। ओवरलोडिंग को रोकने के लिए सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। प्रतिदिन चैकिंग की जा रही है। एआरटीओ (ARTO) के अनुसार पूरे हिमाचल प्रदेश में सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विभाग रूट चयनित कर चुका है। करीब 48 रूट ऐसे हैं, जिन्हें चयनित किया गया हैए जहां ओवरलोडिंग होती है। 15 नए रूट चयनित किए है, जहां पर बसें चलाई जा सकती हैं।
- Advertisement -