- Advertisement -
शिमला। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर संडे के दिन शिमला स्थित ढली में एचआरटीसी की वर्कशाप में जा पहुंचे। बिक्रम ठाकुर ने अफसरो की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्हें एक माह का वक्त दिया है,ताकि वह अपनी कार्यशैली में सुधार ला सकें। उन्होंने साफ किया है कि अगर कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बिक्रम ठाकुर के इस औचक निरीक्षण के दौरान अफसर कई मसलों पर लाजवाब नजर आए। ठाकुर ने इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग स्टेशन के लिए बनने वाले शैड का काम भी माह भर के भीतर पूरा करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने वर्कशाप की अन्य व्यवस्थाओं को भी नजदीक से जाकर देखा।
- Advertisement -