-
Advertisement
ब्रेकिंग: #Himachal_Cabinet के दो मंत्री आज की बैठक में नहीं होंगे शामिल,ये है कारण
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet Meeting) की आज होने वाली बैठक में दो मंत्री शामिल नहीं हो पाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण है, चूंकि इसमें विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Vidhansabha)को लेकर फैसला होना है। यूं तो सरकार ने इस सत्र बाबत पहले ही फैसला ले लिया था,लेकिन बीच में कोरोना (Corona)संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे धर्मशाला (Dharmshala) में करवाए जाने पर सवाल खड़े होने लगे थे। उसके बाद इस बाबत सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई,पर उसमें भी कोई फैसला ना कर इसे कैबिनेट में ले जाने की निर्णय हुआ। उसी के चलते आज दो बजे ये बैठक बुलाई गई है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल #Cabinet की बैठक आज, विधानसभा के #Winter_Session को लेकर होगा फैसला
परंपरा के मुताबिक विधानसभा का शीतकालीन सत्र हर मर्तबा धर्मशाला होता आया है,लेकिन इस मर्तबा कोरोना के चलते इसे शिमला (Shimla) या फिर आगे सरकाए जाने की बात चल रही है। आज की बैठक में ये तय होगा कि सत्र धर्मशाला में हो या शिमला में,ऐसा भी हो सकता है कि इसे आगे सरका दिया जाए। इसी बैठक में परिवहन मंत्री ब्रिकम ठाकुर (Transport Minister Brikam Thakur व तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय (Technical Education Minister Dr. Ramlal Markandey) शामिल नहीं होंगे। ब्रिकम ठाकुर के अपने विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही कार्यक्रम है,जबकि डाॅ रामलाल मार्कंडेय एक दिन पहले ही अपने क्षेत्र लाहुल गए हैं। इसलिए ये दोनों आज की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group