- Advertisement -
सचिन ओबराय/ पांवटा। वही हुआ, जिसका अनुमान था, परिवहन मंत्री जीएस बाली पांवटा आए और सीएम वीरभद्र सिंह को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले उड़े, जबकि सीएम वीरभद्र सिंह के लिए पहले से ही वहां सीपीएस विनय कुमार की गाड़ी ऑन ड्यूटी पर लगाई हुई थी, पर बाली के आगे किसका बस। बाली सुबह ही देहरादून से पांवटा साहिब पहुंचे और सीएम के हेलिकॉप्टर से उतरते ही उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और देहरादून ले गए। हालांकि, सीएम रुककर जाना चाहते थे पर बाली की दलील थी कि देहरादून में पत्रकार सम्मेलन रखा गया है, देरी हो जाएगी।
चुनाव का वक्त है, फिर क्या था सब मुंह देखते रहे और बाली सीएम को अपनी गाड़ी में देहरादून ले गए। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम वीरभद्र सिंह ने उत्तराखंड में चुनावी प्रचार में जाने से पहले पांवटा में कुछ देर रुकना था, कार्यकर्ताओं से मिलना था। इससे पहले की कुछ होता बाली की जिद के आगे किसी की नहीं चली। यहां तक कि सीएम वीरभद्र सिंह के साथ देहरादून जाने के लिए पहुंची आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स भी पीछे रह गई। वह भी बाद में सीपीएस विनय कुमार की गाड़ी से रवाना हुईं। इससे पहले सीएम का पांवटा पहुंचने पर इतना ही स्वागत हो पाया, जितनी देर वह हेलिकॉप्टर से उतरकर बाली की गाड़ी तक बैठे। बाली ने सीएम के पहुंचने से पहले ही कह दिया था कि वह मेरी ही गाड़ी में जाएंगे। इसके साथ ही पिछले दिनों से वीरभद्र व बाली में चल रहा मनमुटाव भी अब खत्म होने जा रहा है ऐसे क्यास लगाए जा सकते हैं।
Watch Video:
- Advertisement -