-
Advertisement
नया साल से पहले ट्रांसपोर्टर्ज को मिला तोहफा, टैक्स माफी की अधिसूचना जारी
शिमला। मोदी रैली से पहले ट्रांसपोर्टर्ज (Transporterge) को मिली सौगात पर आज हिमाचल सरकार (Himachal Goverment) ने मुहर लगा दी है। सभी ट्रांसपोर्टर्ज के पूरा टैक्स माफ करने के संबंध में परिवहन विभाग (Transport Department) ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत सरकार ने ट्रांसपोर्टर्ज के पहली अप्रैल, 2020 से 30 नवंबर, 2021 तक का स्पेशल रोड टैक्स, टोकन टैक्स और पैसेंजर टैक्स माफ किया है। सरकार ने 50 प्रतिशत टैक्स पहले ही माफ कर दिया था, वहीं 50 प्रतिशत अब माफ कर ऑपरेटर्ज का पूरा टैक्स माफ किया है। टैक्स माफ कर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हजारों निजी बस ऑपरेटर्ज, एचआरटीसी, स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर्ज, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्ज, टैक्सी (Taxi), मैक्सी, ऑटो व संस्थानों के बस मालिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री ने संसारपुर टैरेस को दी बड़ी सौगात, दशकों पुराना सपना पूरा
छह दिन में पूरी हुई घोषणा
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने अभी हाल में ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) की मंडी रैली से पहले मंडी में निजी बस ऑपरेटर्ज के साथ हुई बैठक में घोषणा की थी कि ट्रांसपोर्टर्ज का पूरा टैक्स माफ किया जाएगा। ऐसे में सीएम की यह घोषणा 6 दिन में पूरी हो गई है। बता दें कि प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर्ज पिछले कई महीनों से प्रदेश सरकार से पूरा टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे। वहीं, इस संबंध में कई बार सीएम व परिवहन मंत्री से भी मिले थे, लेकिन सरकार द्वारा टैक्स माफ नहीं किया जा रहा था। ऐसे में साल के अंत से पहले सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्ज की हालत को देखते हुए टैक्स माफ किया है, जिसके लिए प्रदेश के सभी ऑपरेटर्ज ने सरकार का आभार प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें:जयराम का प्राइवेट ट्रांसपोर्ट्स को क्रिसमस गिफ्ट, टोकन टैक्स, एसआरटी और यात्री कर में दी राहत
निजी बस ऑपरेटर्ज `ने कहा थैंक्स
निजी बस ऑपरेटर्ज के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर व महासचिव रमेश कमल ने कहा कि सरकार द्वारा टैक्स माफी की अधिकारिक घोषणा होने के बाद प्रदेश के सभी ऑपरेटर्ज में खुशी की लहर है। उन्होंने प्रदेश के सभी बस ऑपरेटर्ज की ओर से सीएम का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…