-
Advertisement
एक दिन में तीन ट्रकों की चोरी, एसपी के पास पहुंचे फरियादी, अब परिवार को कैसे पालें
Truck Operators Met SP: ऊना। जिला ऊना (Una) में पिछले दिनों 24 घंटे के भीतर चोरी हुए तीन ट्रकों के मामलों को लेकर जिला भर के ट्रांसपोर्टर (Transporter) शुक्रवार को एसपी राकेश सिंह (Rakesh Singh) के ऑफिस पहुंचें। इन फरियादियों को कहना है कि एक ही दिन में तीन ट्रकों की चोरी होना बेहद चिंताजनक बात है। अगर ऐसी हरकतों पर रोक नहीं लगाई गई तो उनके लिए परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो जाएगा।
एसपी की ऑपरेटर्स से अपील
आपको बता दें, पुलिस ने हालांकि जिला में चोरी (Theft) हुए तीन में से दो ट्रकों को ढूंढ निकाला है। वहीं एक ट्रक का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में इन ट्रांसपोर्टर्स ने चोरी हुए तीसरे ट्रक को भी खोजने की गुहार लगाई है साथ ही एक मांग पत्र भी पुलिस (Police) को सौंपा है। ट्रांसपोर्टर (Transporters) का कहना है कि ऐसी घटनाएं उनके लिए व्यापारिक हत्या है। दूसरी तरफ, एसपी ऊना राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने तीन में से दो ट्रकों को बरामद कर लिया है जबकि तीसरे ट्रक को भी जल्दी ढूंढ निकाला जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ऑपरेटर्स से चोरो को पकड़ने के लिए ट्रकों में लगे जीपीएस के साथ अतिरिक्त उपकरणों को भी रखने की अपील की ताकि जीपीएस (GPS) को उखाड़ फेंकने के बावजूद पुलिस अपराधियों पर पहुंच सके।
ऑपरेटर्स के लिए दोहरी मुसीबत
गौर हो, कि जिला में पिछले दिनों तीन ट्रक चोरी कर लिए गए थे। हालांकि जिला पुलिस ने मेहनत करते हुए चोरी हुए तीन में से दो ट्रकों को खोज निकालने में सफलता हासिल की है। ट्रक आपरेटर यूनियन (Truck Operators Union) के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गोगी और ईसपुर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष पंकज दत्ता का कहना है कि इस तरह से गाड़ियों की चोरी सही नहीं है। क्योंकि यही इनके लिए रोजी रोटी है, इन्हीं ट्रकों के दम पर उनका परिवार पलता है और यदि यह गाड़ियां चोरी हो जाएगी तो उनके लिए दोहरी मुसीबत खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग जल्द से जल्द ऐसी घटनाओं पर लगाम कसे। ताकि ट्रांसपोर्ट जगत बेखौफ तरीके से अपने कारोबार को चला सके।
-सुनैना जसवाल