- Advertisement -
नई दिल्ली। जनवरी महीने में देशद्रोह (Treason) के मामले में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किए गए जेएनयू के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को अब जामिया हिंसा मामले (Jamia Voilence Case) में गिरफ्तार किया गया है। शरजील को इस बार भी दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) द्वारा ही गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने शरजील इमाम को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ 15 दिसम्बर को न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में हिंसक प्रदर्शनों से संबंधित एक मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस की एक दिन की हिरासत में भेज दिया है।
बताया गया है कि सीएए विरोधी प्रदर्शन मामले में एक अन्य आरोपी ने आरोप लगाया है कि उसे शरजील के भाषणों ने उकसाया था, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए शरजील को हिरासत में लेने का अनुरोध किया था। बता दें कि राजद्रोह मामले में जहानाबाद से गिरफ्तार हुए शरजील इमाम के पास से विवादित पैंफलेट मिला था, जिसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, शरजील इमाम ने इस पैंफलेट को कई मस्जिदों के अलावा अन्य जगहों पर बांटा और बंटवाया था। इस पैंफलेट में दिल्ली को डिस्टर्ब करने जैसी बातें लिखी गई थीं।
पैंफलेट में यह भी लिखा गया था कि मुसलमानों को सीएए और एनआरसी का विरोध करना चाहिए। सभी मुसलमानों को एक साथ मिलकर इसका विरोध करने की अपील की गई थी। इसके अलावा शरजील इमाम के पास से मिले पैंफलेट में कश्मीर और बाबरी मस्जिद का भी जिक्र था। उसमें लिखा गया था कि पहले कश्मीर, फिर बाबरी मस्जिद और अब CAA हुआ। बताया जा रहा है कि इस पैंफलेट में दिल्ली को डिस्टर्ब करने की बात इसलिए कही गई, क्योंकि इससे दुनिया के मीडिया का ध्यान इस मुद्दे की ओर खिंचेगा।
- Advertisement -