-
Advertisement
सुबह के फैसले शाम को बदल रही जयराम सरकार: डॉ राजेश
देहरा। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा है कि जयराम सरकार अफसरशाही की सरकार है। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार का एक भी फैसला अपना नहीं बल्कि सभी फैसले अफसरशाही (Bureaucracy) ही ले रही है। उन्होंने जयराम सरकार को अपने फैसले पलटने वाली सरकार करार दिया और कहा कि यह सरकार सुबह फैसले लेती है और शाम को इनको बदलती है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल में करीब 200 नोटिफिकेशन बदल डाली है।
यह भी पढ़ें- अफसरशाही के दबाव में सुबह वादे कर शाम को पलट रही जयराम सरकार : कांग्रेस
डॉ राजेश ने कहा कि जयराम सरकार चुनाव (Election) के नजदीक आते ही भर्तियां निकाल रही है जबकि चुनावी आचार संहिता लगने को कुछ ही दिन बाकी है। सरकार को अब युवाओं की याद आ रही है। यही नहीं सरकार ने पहले जो कुछ भर्तियां निकाली जिसमें पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया। पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पर्चा लीक कर हजारों युवाओं के साथ धोखा किया गया। सरकार ने पहले इसकी सीबीआई जांच की बात कही लेकिन बाद में मुकर गई।
डॉ राजेश ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने झूठे वादे कर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। हिमाचल में 69 एनएच बनाने की बात केंद्र की मोदी और जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने की थी, लेकिन एक भी सड़क के लिए सर्वे तक नहीं करवाया गया। फोरलेन की भी यही कमोबेश यही स्थिति है। परवाणु शिमला फोरलेन के कैथलीघाट से लेकर ढली तक के हिस्से पर अभी भी काम शुरू नहीं किया गया, जबकि इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों को उजाड़ा गया। अब इसकी अलाइंमेंट ही बदल दी गई। डॉ राजेश ने कहा कि सरकार सीमेंट कंपनियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। यही वजह है कि हिमाचल में सीमेंट महंगा बेचा जा रहा है। डॉ राजेश ने जयराम सरकार पर देहरा विधानसभा हल्के से भेदभाव करने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पांच सालों से जयराम सरकार ने देहरा (Dehra) इलाके में कोई काम नहीं किया।