- Advertisement -
कांगड़ा। लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की कड़ी में श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। अब श्री बालाजी अस्पताल में पेशाब से संबंधित सभी बीमारियों के इलाज सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। एमसीएच (यूरोलॉजी) पीजीआई एंड राम मनोहर लोहिया अस्पताल व गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विशाल गर्ग श्री बालाजी अस्पताल में सेवाएं देंगे।
पत्थरी (किडनी, पेशाब की नली व पेशाब की थैली) का इलाज व ऑपरेशन अस्पताल में होंगे। यह ऑपरेशन दूरबीन व लेंजर तकनीक से होंगे। इसके अलावा किडनी के कैंसर का इलाज व किडनी में किसी प्रकार की रूकावट के लिए द्वारा इलाज होगा। गदूद व गदूद के कैंसर के इलाज की सुविधा भी मिलेगी। पेशाब की थैली के कैंसर का दूरबीन द्वारा टीयूआरबीटी तकनीक से इलाज होगा। पेशाब का नया रास्ता बनाना किडनी फेलयर मरीजों के लिए डायलाइसिस व सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। पुरुष नपुसंकता व महिलाओं में पेशाब के लीक होने के इलाज के साथ बच्चों का रात को सोते समय पेशाब निकलने की बीमारी का भी इलाज उपलब्ध होगा। पेशाब की इंफेक्शन के लिए की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मीडिया से बातचीत में श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि कांगड़ावासियों को यूरोलॉजिस्ट की सुविधा के लिए अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। श्री बालाजी अस्पताल में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से प्रशिक्षित गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विशाल गर्ग अपनी सेवाएं निरंतर रूप से देंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में लैब, अल्ट्रासाउंड आईवीपी सीटी स्कैन और एमआरआई डेक्सा स्कैन, पेशाब की धार की जांच व एक्स रे की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
- Advertisement -