- Advertisement -
हमीरपुर। तेज बारिश (Rain) ने बाल स्कूल (School) के सामने कहर बरपाया है। तेज बारिश के चलते सड़क (Road) किनारे बड़ा पेड़ (Tree) सरकारी भवन पर गिर गया। जब पेड़ भवन पर गिरा तो अंदर कोई नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बारिश के दौरान बड़ा धमाका हुआ और बड़ा पेड़ (Tree) शिक्षा विभाग के साथ लगते भवन पर गिर गया। पेड़ के भवन पर गिरने से काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, अब दूसरे पेड़ (Tree) के भी गिरने का खतरा बना हुआ है, जिससे आसपास के दुकानदार और रेहड़ी फड़ी वाले सहमे हुए हैं।
दुकानदारों ने बताया कि बारिश के दौरान बड़ा पेड़ सरकारी भवन (Government Building) पर गिरा है। साथ लगते हुए दूसरे पेड़ (Tree) के भी गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द दूसरे पेड़ को काटा जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
रेहड़ी फड़ी वालों का कहना है कि हर वक्त पेड़ के नीचे बैठने का खतरा बना हुआ है। क्योंकि पेड़ बरसात में कभी भी गिर सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पेड़ को जल्द काटा जाए। नगर परिषद के वार्ड पार्षद अश्वनी कुमार ने बताया कि भवन पर गिरे पेड़ को जल्द हटाया जा रहा है और दूसरे पेड़ (Tree) को काटने के लिए भी वन विभाग को अवगत करवाया जाएगा, ताकि कोई अनहोनी न हो सके।
- Advertisement -