- Advertisement -
कांगड़ा। ग्रामीण खेल महासंघ द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रामीण खेलों के लिए दूसरे दिन आज मटौर में बास्केटबाल सीनियर व अंडर-19 टीम के लिए ट्रायल हुए। पुरुष व महिला टीम के लिए यह ट्रायल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर स्कूल में आयोजित करवाए गए। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों ही हौसला अफजाई की। बास्केटबाल सीनियर टीम के लिए अमन राणा, विशाल कुमार, ब्रजेश पटियाल, अभिषेक चौहान, अभिषेक धीमान, रजत ठाकुर, विशाल चौधरी, राहुल, रोहित ठाकुर, राहुल, विक्रम व साहिल परमार का चयन किया गया है। साथ ही अंडर-19 के लिए ट्रायल जारी हैं। बता दें कि बास्केटबाल सीनियर व जूनियर पुरुष व महिलाओं की टीम के लिए ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह दिखने को मिला। खिलाड़ियों ने चुने जाने को लेकर बास्केबाल पिच पर खूब पसीना बहाया।
इसी तरह सीनियर व अंडर-19 कबड्डी के ट्रायल भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में 19 जुलाई को होंगे। जबकि फुटबाल की सीनियर व अंडर-19 टीम के ट्रायल 20 जुलाई को कांगड़ा के कमेटी ग्राउंड में होंगे। डॉ राजेश ने बताया कि ट्रायल देने आ रहे खिलाड़ियों को किसी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अंडर-19 ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना जरूरी है।
- Advertisement -