- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिका (US) में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के कथित मास्टरमाइंड खालिद शेख मोहम्मद पर हमले के 20 साल बाद 11 जनवरी 2021 से ट्रायल (Trail) शुरू होगा। खालिद के अलावा चार अन्य लोगों के खिलाफ ग्वांतानामो बे की सैन्य अदालत में सुनवाई चलेगी। इन सभी पर करीब 3,000 लोगों की हत्या और आतंकवाद समेत युद्ध अपराधों के आरोप हैं। कार्यालय के सैन्य अधिकारियों द्वारा बताया गया कि खालिद के अलावा वालिद मुहम्मद सलीह मुबारक बिन ‘अताश, रामजी बिनलसिब, अली अब्दुल अजीज अली और मुस्तफा अहमद एडम अल हसावी सभी 11 सितंबर, 2001 को आतंकवादी हमलों में अपनी कथित भूमिकाओं के लिए मौत की सजा का सामना करते हैं।
गौरतलब है कि हाइजैकर्स के न्यूयॉर्क, पेंटागन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, और शैंक्सविले, पेन्सिलवेनिया के पास एक मैदान में विमान के दुर्घटनाग्रस्त कराने से लगभग 3,000 लोग मारे गए। यह पहली बार है जब मामले की सुनवाई की तारीख तय की गई थी। 55 वर्षीय शेख मोहम्मद को 2003 में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था और 2006 में ग्वांतानामो बे में स्थानांतरित कर दिया था। अन्य चार प्रतिवादियों को 2002 और 2003 में पाकिस्तान में पकड़ लिया गया था।
- Advertisement -