- Advertisement -
शिमला/जवाली। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान के लिए सदा ऋणी रहेगा, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका बलिदान देशवासियों को मातृभूमि के लिए सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा देता है। वहीं, पुलवामा अटैक में शहीद हुए जिला कांगड़ा (Kangra) के जवाली क्षेत्र के धेवा निवासी शहीद तिलक राज की दूसरी पुण्यतिथि पर जवाली के विधायक अर्जुन सिंह द्वारा विश्रामगृह जवाली में शहीद तिलक राज की फोटो समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद तिलक राज को पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया तथा उसके साथ ही अन्य शहीदों को भी याद किया गया। विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि आज से दो साल पहले धेवा के सैनिक तिलक राज पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे, जिनकी शहादत को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने शहीद तिलक राज के नाम पर जो भी घोषणा की थी, उसको पूरा कर दिया है।
नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में एनएसयूआई (NSUI) की सिरमौर इकाई ने कांग्रेस भवन नाहन में एक श्रंद्धाजलि समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर एनएसययूआई के पदाधिकारियों ने पुलवामा हमले के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने मां भारती के जांबाज वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि मातृभूमि की संप्रभुता व अखंडता क़े लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर जवानों व उनके परिवारों के प्रति यह राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने पुलवामा शहीदों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इसके बाद यहां आयोजित बैठक में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव धनवीर सिंह व सुमित राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं को एनएसयूआई की विचारधारा से अवगत करवाया और आगामी कार्यो को लेकर भी चर्चा की।
- Advertisement -