-
Advertisement

15 अगस्त को पहली बार US के टाइम्स स्क्वेयर पर फहराया जाएगा तिरंगा: FIA
नई दिल्ली। भारत (India) 15 अगस्त को अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) मनाने जा रहा है। इस स्वतंत्रता दिवस की गूंज अमेरिका (US) तक सुनाई देगी और इसके लिए वहां विशेष तैयारियां भी की जा रही हैं। प्रवासी भारतीयों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन असोसिएशन (एफआईए) ने कहा है कि इस साल भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार टाइम्स स्क्वेयर (न्यूयॉर्क) पर तिरंगा फहराया जाएगा। साथ ही 14 अगस्त को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर तिरंगे के रंगों के साथ ‘लाइट सेरेमनी’ आयोजित होगी।
राम मंदिर पूजन के दिन राममय हुआ था टाइम्स स्क्वेयर
इससे पहले टाइम्स स्क्वेयर पर राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के दिन राम मंदिर की तस्वीर प्रदर्शित हुई थी। एफ़आईए की मानें तो न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। FIA ने कहा है कि टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराए जाने के साथ ही हर साल की तरह इस बार भी 14 अगस्त को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को नारंगी, सफेद और हरे रंग की लाइटों से रोशन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 10 राज्यों के सीएम संग PM मोदी ने की Covid-19 चर्चा: सुझाया 72 घंटे वाला फॉर्मूला; जानें क्या है ये…
टाइम्स स्क्वायर ध्वज फहराना समारोह भारतीय अमेरिकी समुदाय की बढ़ती देशभक्ति का एक वसीयतनामा है और FIA के लिए गौरवशाली लम्हा भी है क्योंकि इस साल FIA गोल्डन जुबली मना रहा है। FIA की स्थापना साल 1970 में हुई थी और आज ये विदेश में भारतीय समुदाय की सबसे बड़ी संस्था में से एक बन गया है। जुलाई में अंकुर वैद्य FIA Chairman बने। इन्होंने भारतीय अमेरिकन समुदाय के प्रतिष्ठित नेता रमेश पटेल के स्थान पर ये पदभार ग्रहण किया है। बता दें कि रमेश पटेल की कोरोना से हाल ही में मृत्यु हो गई है। 40 वर्षीय अंकुर वैद्य लंबें समय से FIA से जुड़े रहे हैं। ये FIA के अब तक के सबसे युवा चेयरमैन हैं।