-
Advertisement
Triloki Nath | Pattan Valley | Lahaul-Spiti |
केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल.स्पीति की पट्टन घाटी की त्रिलोकी नाथ सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए कुछ दिन बंद रहेगी। चूंकि सड़क को चौड़ा करने का काम चला है ।इसी बीच विहाडी पुल के पास चट्टान खिसकने से लगभग 20 मीटर के करीब सड़क का हिस्सा ही ढह गया है । सड़क बंद होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। वहीं त्रिलोकी नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी मुश्किल हो रही है,इसलिए उन्हें अब उदयपुर से होकर त्रिलोकी नाथ मंदिर के दर्शन करने आना पड रहा है।