- Advertisement -
नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे की वजह से तीन तलाक बिल राज्यसभा से नहीं पास हो सका। राज्यसभआ को 2 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। आप को बता दे कि तीन तलाक बिल लोकसभा से पहले ही पास चुका है। बता दें कि कांग्रेस इस बिल को सिलेक्ट कमिटी में भेजने की मांग पर अड़ी हुई है। बीजेपी और कांग्रेस ने इस बिल के मद्देनजर अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सोमवार को सदन में मौजूद रहने का आदेश दिया था। इसके अलावा अन्य दलों ने भी इस महत्वपूर्ण बिल को पेश किए जाने के मौके पर अपने सांसदों से सदन में मौजूद रहने को कहा था।
ये भी पढ़ें: अरशद मदनी की मोदी सरकार को धमकी, कहा तीन तलाक कानून की नहीं होगी कोई अहमियत
इस विधेयक में एक साथ तीन तलाक बोलने वाले शख्स को तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है। वहीं विपक्षी दलों की मांग है कि इस बिल को सदन में पेश किए जाने से पहले सिलेक्ट कमिटी को भेजा जाना चाहिए। ऐसे में इस विवादित विधेयक को विपक्षी दलों का कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है।
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक बिल पर कहा, यह काफी महत्वपूर्ण बिल है, जिसका करोड़ों लोगों की जिंदगी पर अच्छा और बुरा असर होगा। इसीलिए सलेक्ट कमिटी में भेजे बिना इसे पास नहीं किया जा सकता है।
- Advertisement -