कांग्रेस के वाकआउट के बीच तीन तलाक बिल लोकसभा में पास
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 7:32 PM
नई दिल्ली। लोकसभा में
तीन तलाक बिल गुरुवार को पास हो गया। बिल को संसद की सिलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग को लेकर कांग्रेस ने वाकआउट किया। AIADMK ने भी कांग्रेस का साथ दिया। बिल के पक्ष में 245, जबकि विरोध में 11 वोट पड़े।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दलील दी कि मुस्लिम महिलाओं को अत्याचार से बचाने के लिए इस बिल का पास होना जरूरी है। बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस की सुष्मिता देव ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल के खिलाफ नहीं है, लेकिन पार्टी सरकार के मुंह में राम बगल में छुरी वाले रुख के विरोध में है। सुष्मिता देव ने कहा कि कांग्रेस ने 2017 के बिल को लेकर जो चिंताएं जताई थीं, उनका ध्यान नहीं रखा गया।
राजनीति के चश्मे से न देखें
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, ”20 इस्लामिक देश तीन तलाक को बैन कर चुके हैं, तो भारत जैसा धर्मनिरपेक्ष देश ऐसा क्यों नहीं कर सकता?” इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”मैं अनुरोध करता हूं कि इसे राजनीति के प्रिज्म से न देखा जाए।” बिल को लेकर चर्चा में हिस्सा लेते हुए समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकार बिल में तीन साल की सजा का प्रावधान वापस ले। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक को गैर-कानूनी घोषित कर दिया है तो इसके लिए कानून लाने का कोई मतलब नहीं है।