- Advertisement -
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को दोपहर राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नए नेता के चयन के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद नए नेता के नाम का ऐलान किया जाएगा।
गौरतलब है कि अगले वर्ष त्रिपुरा (Tripura) में विधानसभा चुनाव होना है। विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, विनोद तावड़े और त्रिपुरा के प्रभारी विनोद सोनकर अगरतला पहुंच गए हैं। बता दें कि अब सीएम की रेस में त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा और त्रिपुरा की पहली केंद्रीय मिनिस्टर के तौर पर मशहूर प्रतिमा भौमिक का नाम सामने आ रहा है।
बता दें कि बिप्लब कुमार देब 7 जनवरी, 2016 से त्रिपुरा में बीजेपी के राज्य अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का नेतृत्व किया था और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में 25 साल से शासन कर रही वाम मोर्चा सरकार को हराया था। प्रदेश बीजेपी ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी और जुड़े प्रमुख संगठनों में फेरबदल की अटकलें पहले से ही सामने आ रही थीं।
–आईएएनएस
- Advertisement -