त्रिवेंद्र रावत होंगे उत्तराखंड के सीएम
Update: Friday, March 17, 2017 @ 5:27 PM
trivendra singh rawat : RSS के स्टार प्रचारक रहे हैं त्रिवेंद्र रावत
trivendra singh rawat : देहरादून। यूपी में सीएम के नाम को लेकर भले ही अभी कोई नाम सामने न आया हो, लेकिन यूपी की तरह ही प्रचंड जीत के साथ उत्तराखंड में आई बीजेपी ने सीएम पद के लिए नाम फाइनल कर दिया है। उत्तराखंड में बीजेपी सरकार की कमान आरएसएस के स्टार प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों में दी गई है।
देहरादून में हुई बीजेपी की विधायक दल की मीटिंग में त्रिवेंद्र रावत के नाम पर मुहर लगाई गई। रावत कल यानि शनिवार 18 मार्च को शाम 3 बजे परेड ग्राउंड में सीएंम पद की शपथ लेंगे। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के प्रमुख नेता भी शपथ समारोह में भाग लेंगे।