- Advertisement -
हमीरपुर। नेशनल हाईवे (NH) धर्मशाला-शिमला 103 पर भोटा के पास डिडवीं टिक्कर में ट्रक व कार की टक्कर हो गई। ओवरटेक करने के चक्कर में कार ट्रक से टकरा गई। हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ है। इसके बाद एनएच पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। हादसा मोड़ पर होने के चलते एक किलोमीटर तक जाम लगा। काफी मशक्कत के बाद टकराए वाहनों को सड़क से किनारे किया गया। इसके बाद यातायात बहाल हो पाया।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस शिमला से हमीरपुर की तरफ आ रही थी। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे भोटा से कुछ दूरी पर डिडवीं टिक्कर के पास बस को ओवरटेक के रही एक कार मोड़ पर सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। कार को भी बीच सड़क खड़ा कर दिया गया, वहीं ट्रक भी सड़क पर ही खड़ा रहा, जिससे जाम की स्थिति बन गई।
- Advertisement -